चंद्रशेखर राव आज ले सकते है तेलंगाना के मुख्यमंत्री की शपथ, कल सर्वसम्मति से पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए थे

आज तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष के कलवाकुन्तला चंद्रशेखर राव ( KCR) दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. बुधवार को सर्वसम्मति से पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए. जिसके बाद चंद्रशेखर राव ने बताया कि चुनाव आयोग के गजट अधिसूचना प्रकाशित कर देने के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग को अंतिम गजट प्रकाशित करना है. ऐसा हो जाने के बाद सरकार शपथ लेगी. हो सकता है यह कल तक संभव हो या नहीं भी हो सकता है.”

बुधवार को चंद्रशेखर राव ने कहा है कि “कल शपथ लेना चाहूंगा. यह समय भी अच्छा है. लेकिन यह तभी संभव हो सकेगा जब चुनाव आयोग गजट प्रकाशित करे. हम देखते हैं शाम तक क्या होता है.” राव ने कहा कि वह अकेले या फिर अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ शपथ ले सकते हैं. उन्होंने कहा, “हम मंत्रिमंडल को पांच-छह दिन के बाद विस्तार दे सकते हैं. हम ऐसा कर सकते हैं.” इससे पहले राव को विधायक दल का नेता चुन कर दूसरी बार उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ किया गया.

Related posts

Leave a Comment