दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार पर बैन के 48 घंटे पूरे होने के बाद दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ मंदिर-मंदिर जाकर चुनाव आयोग की पाबंदी का उल्लंघन कर रहे हैं. मायावती ने कहा है कि इस तरह से चुनाव का निष्पक्ष और स्वतंत्र होना असंभव है. मायावती ने सीधा चुनाव आयोग से सवाल किया कि सीएम योगी पर इतना मेहरबानी क्यों?
मायावती ने लिखा, चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर-शहर और मन्दिरों में जाकर, दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके, उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवा के चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं, किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?
विज्ञापन:
मायावती ने पूछा, ‘अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है. इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?’
बता दें कि मायावती ने गत सात अप्रैल को सहारनपुर के देवबंद में चुनावी रैली के दौरान खासकर मुस्लिम समुदाय से वोट मांगा, जिसे आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सोमवार को किसी भी चुनावी गतिविधि में शामिल होने पर 48 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया. मायावती के ट्विटर हैण्डल पर प्रतिबंध से पहले 14 अप्रैल को रात नौ बजकर आठ मिनट पर अंतिम टिप्पणी है. यह टिप्पणी उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी पर की थी.