चुनाव आयोग की तरफ से मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनावों के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. चारों राज्यों में 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. चुनाव के एलान के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गयी है . मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 11 दिसंबर को काउंटिंग होगी. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की निगरानी CCTV कैमरों से की जाएगी, VVPAT मशीनों से मतदान होगा.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को, 23 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी . छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इस राज्य में दो चरण में वोट डाले जाएंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा . मिजोरम और मध्य प्रदेश में एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा. वही राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे.