मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया . इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे क्रिकेट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज से तीसरे वनडे में मिली हार का बदला भी ले लिया. वेस्टइंडीज ने पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 43 रन से हराया था. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसे बल्लेबाजों ने सही साबित किया. रोहित के जोड़ीदार शिखर धवन ने 38 रनों की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए पहले रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायडू (100) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को रोहित और रायडू की जोड़ी ने विकेटों के लिए तरसा दिया और उनकी गेंदों को लगातार सीमापार भेजते रहे. रोहित शुरुआत में ज्यादा तेज नहीं खेल रहे थे जबकि रायडू का बल्ला बाउंड्रियां ढूंढ़ रहा था. रोहित ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर अपना 21वां वनडे शतक पूरा किया.
इसके बाद कुलदीप यादव और खलील अहमद ने वेस्टइंडीज को 36.2 ओवरों में 153 रनों पर समेट दिया. एक समय भारत ने विंडीज के सात विकेट 77 रन पर गिरा दिए थे लेकिन इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिल कर टीम को सबसे बड़ी हार से बचा लिया. होल्डर ने टीम की ओर से सबसे अधिक नाबाद 54 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. टीम के पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.