छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुआ नक्सली हमला, पांच सुरक्षा कर्मियों समेत छह लोग हुए घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. बुधवार सुबह नक्‍सलियों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टुकड़ी पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक ट्रक को नुकसान पहुंचाया है. इस घटना में पांच सुरक्षा कर्मियों समेत छह लोग घायल हुए हैं. इस हमले में बीएसएफ के चार जवान, राज्य पुलिस का एक जवान और एक सिविलियन घायल हुए हैं. इनमें से दो की हालत गभीर बताई जा रही है. घायलों को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबरों के मुताबिक बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर भोपालपटनम की तरफ बीजापुर घाटी में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया. साथ ही जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Related posts

Leave a Comment