जनता पर पड़ी मंहगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर हुआ 2 रुपये मंहगा

दिवाली के पर्व पर जनता पर मंहगाई की एक और मार पड़ी है. घरेलू रसोई गैस एलपीजी कीमत में 2 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. सरकार द्वारा एलपीजी डीलरों के कमीशन बढ़ाए जाने के बाद यह बढ़ोतरी की गई. खबरों के मुताबिक 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 507.42 रुपये होगी जो पहले 505.34 करोड़ रुपये थी. इस महीने यह दूसरा मौका है जब एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं.

पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा डीलर कमीशन बढ़ाने के आदेशानुसार एलपीजी वितरकों के कमीशन की नये सिरे से समीक्षा के लिये अध्ययन के लंबित होने के बीच परिवहन लागत, वेतन आदि में वृद्धि को देखते हुए अंतरिम उपाय के रूप में वितरकों का कमीशन 14.2 किलो के सिलेंडर के लिये बढ़ाकर 50.58 रुपये प्रति सिलेंडर तथा 5 किलो के सिलेंडर के मामले में 25.29 रुपये करने का फैसला किया गया है. इससे पहले एक नवंबर को मूल कीमत पर प्रति सिलेंडर 2.84 रुपये की वृद्धि की गयी थी. जून से एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बढ़े हैं.

Related posts

Leave a Comment