जम्मू-श्रीनगर-अमृतसर-शिमला समेत देश के कई हवाईअड्डों को किया गया बंद..

पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. बालाकोट एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए भारतीय सीमा में घुसे एक विमान को सेना ने मार गिराया है. एक समचार एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबकि पाकिस्तानी वायु सेना के विमान ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी के कारण इन विमानों को खदेड़ दिया गया.

इस बीच पाकिस्तान की ओर से जारी हरकतों को देखते हुए भारत ने पांच एयरपोर्ट्स को सिविलिएन्स विमान के उड़ने भरने पर रोक लगा दी गई है. जिन पांच एयरपोर्ट्स पर सिविलिएन्स विमान को उड़ान भरने से रोका गया है उनमें से पंजाब के अमृतसर, हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला और कुल्लू, उत्तराखंड के देहरादून जबकि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू और लेह हवाईअड्डों को बंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. पठानकोट एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है.

श्रीनगर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, ”आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.” हालांकि, अधिकारी ने आपात स्थिति के बारे में नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार सुबह बडगाम जिले में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने को लेकर यह कदम उठाया गया है.

अधिकारी ने बताया कि जम्मू, लेह और श्रीनगर हवाईअड्डों की तरफ जा रहे कुछ विमानों को वापस उन हवाईअड्डों पर भेज दिया गया है जहां से उन्होंने उड़ान भरी थी. सीमा पर दोनों ओर से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का दुनिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है. बुधवार सुबह भारत और पाकिस्तान की ओर से हुई कार्रवाइयों के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भारत और पाकिस्तान की वायु सीमा (एयरस्पेस) से आवाजाही से परहेज किया है. खबरों के मुताबिक कई एयरलाइंस ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट डायवर्ट कर दिया है तो वहीं कई विमानों को वापस बुला लिया है.वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट से उड़ाने रद्द कर दी है.

Related posts

Leave a Comment