रविवार को फरीदाबाद में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजित किया गया. करीब तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में लोगों ने योग, एरोबिक्स जुम्बा, डांस, गीत, मीमीक्री, साइकिलिंग रस्साकशी का जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर मौजूद नोडल जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी ने कहा कि निरोगी काया के लिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। साथ ही आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुबह के समय योग के लिए समय अवश्य निकालें। जिससे पूरा दिन स्फूर्ति का अहसास महसूस करते हैं।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा किये गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर के लोगों को शारीरिक और मानसिक तनाव से बचाना था. राहगीरी कार्यक्रम के आयोजन में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, आंगनवाडी, फोर्टिस अस्पताल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला कल्याण विभाग व अन्य सहयोगी संस्थाओं ने योगदान दिया.
महिला अपराध को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस की तरफ से दुर्गा शक्ति टीम का स्टॉल लगाया गया जिसमे लोगों को अपने मोबाइल में दुर्गा शक्ति ऐप डाउनलोड करने को कहा गया. जिससे तहत कहीं भी किसी महिला पर कोई अत्याचार हो रहा हो तो दुर्गा शक्ति टीम जल्द ही सहायता के लिए पहुंच सके.