हरियाणा में आज एक नई पार्टी का उदय हुआ है. हरियाणा के जींद के पाण्डु पिंडरा के मैदान से सांसद दुष्यंत चौटाला ने हुंकार भरते हुए “जननायक जनता पार्टी” के नाम का एलान किया है. इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा है “असुलो पर जब बात आये तो टकराना जरूरी है जिन्दा हो जिन्दा दिखाना जरूरी है”. साथ ही उन्होंने कहा है कि पार्टी का नाम इसलिए ऐसा रखा गया है कि जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों के साथ- जनता के साथ मिलकर एक पार्टी बनाने का काम करेंगे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला शयराना अंदाज़ में दिखे. बार बार शेर-शायरी के साथ अपने बात रख रहे थे. उन्होंने कहा है कि “अब युवा सरकार में आएंगे जिसका जन जन होगा सारथी, ताऊ के विचारों वाली जननायक जनता पार्टी”.
इस मौके पर उन्होंने कहा है कि मैंने एक ही बात सीखी है की ताऊ देवीलाल जी डंडा बदलते रहे झंडा बदलते रहे लेकिन किसानों के साथ हमेशा खड़े रहे. चौधरी देवीलाल को ना तो संघठन लालच था ना ही कुर्सी का. उन्होंने इनलो पर भी पलटवार करते हुई कहा है कि आज भी ओमप्रकश चौटाला हमारे घर के बड़े सदस्य है, लेकिन कानूनी वजहों से हम अपने झंडे पर उनका नाम नहीं दे सकते है. साथ ही आज से आप हमारी विरोधी पार्टी भी है. उन्होंने इस मौके पर रैली में ओमप्रकाश चौटाला के जिंदाबाद के नारे भी लगवाए.
साथ ही उन्होंने कहा है कि लोगो ने मुझे कहा था कि पार्टी बनने के बाद आपकी पगड़ी का रंग कैसा रहेगा तो मैं उन लोगो को जवाब देने चाहता हूँ कि इस पकड़ी का रंग हरा है और वह देवीलाल के सिद्धांतो की ही पगड़ी होगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर नोटबंदी को लेकर कहा है कि नोटबंदी से अभी तक कमेरा आदमी उभर नहीं पाया है. आज की सरकार गरीबों की नहीं है वह पूंजीपतियों की पार्टी है.