जीएसटी काउंसिल की बैठक में आज घट सकते है कई वस्तुओ के दाम

GST को लेकर मचे बवाल के बाद और पांच राज्यों में बीजेपी को मिली हार के चलते केंद्र सरकार GST पर छूट दे सकती है. शनिवार को जीएसटी काउंसिल की एक बैठक होने वाली है जिससे आम जनता को काफी उम्मीदे है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आम जरूरत से लेकर कई लक्‍जरी वस्‍तुओं पर टैक्‍स घटाने की घोषणा की जा सकती है. प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों 99% वस्‍तुओं एवं सेवाओं को 18 प्रतिशत टैक्‍स दायरे के भीतर लाने की वकालत की थी. आज उन्हें वस्तुओ पर अमलीजामा पहनाया जा सकता है बता दें कि फिलहाल 226 वस्‍तुएं एवं सेवाएं 28 प्रतिशत के टैक्‍स स्‍लैब में आती हैं. खबरों के मुताबिक सीमेंट और टायर जैसे प्रोडक्‍ट पर काउंसिल टैक्‍स घटा सकती है. इसके अलावा घरेलू उपयोग की वस्‍तुओं पर भी टैक्‍स घट सकता है.

ये वस्‍तुएं हो सकती हैं सस्‍ती
जीएसटी काउंसिल आज होने वाली बैठक में टायर, सीमेंट, एयर कंडीशनर जैसी वस्‍तुओं पर राहत दे सकती है. इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी है जिसे घटाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है. साथ ही टीवी, कम्‍प्‍यूटर, डिशवॉशर आदि पर भी टैक्‍स की राहत मिल सकती है. वहीं काउंसिल मकानों से भी जीएसटी घटाने पर विचार कर सकती है. वहीं ई-रिक्शा के टायर पर जीएसटी 5 फीसदी हो सकता है.

Related posts

Leave a Comment