टिकावली में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, गांव के सैकड़ो लोगो ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

मंगलवार को फरीदाबाद के टिकावली गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर इनलो के प्रदेश प्रवक्ता उमेश ठाकुर, रौनक अस्पताल के डॉक्टर हेम समेत शिकागो यूनिवर्सिटी से आये मेडिकल के छात्रों के सहयोग से चलाया गया. इस दौरान गांव के आस पास के सैकड़ो लोगो ने शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. शिविर के डॉक्टरों ने लोगों को बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी किया. साथ ही उन्होंने सर्दियों में बुजुर्गो को साँस की तकलीफ, घुटनो में दर्द समेत कई बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये.

इस मौके पर इनलो प्रवक्ता उमेश ठाकुर ने कहा है कि सभी लोगों को ऐसे निःशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए. आज के बदलते परिवेश में इलाज करना काफी मंहगा हो गया. जिसके तहत ऐसे शिविर काफी लाभकारी साबित हो सकते है. प्राइवेट अस्पतालों की भारी भरकर फीस के चलते कई बार गरीब आदमी अपना इलाज नहीं करा पाता है. जिसका खामियाज़ा उसे और उसके परिवार को जिंदगी भर उठाना पड़ता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे शिविर का हिस्सा जरूर बनें साथ ही अपने परिवार को सुरक्षित और स्वस्थ्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाए.

इस अवसर पर गगन सिसोदिया, रोहताश पहलवान, धर्मेंद्र, ओमदेव नागर, चमन लाल, हनुमान, हरी सिंह, चंदा देवी, लीलावती, रामवती, किशन देवी, सावित्री देवी सहित कई लोग मौजूद रहे.

Related posts

Leave a Comment