भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीसरा मैच जीतकर टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. दोनों टीमों ने सीरीज में एक-एक मैच जीते. सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब दोनों टीमों के बीच अगले महीने से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में छह दिसंबर से होगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी शॉट ने सबसे अधिक 33 रन बनाए तो भारत की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने सबसे अधिक चार विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को उसके दोनों ओपनरों रोहित शर्मा (23) और धवन ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 67 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी. धवन ने आउट होने से पहले 22 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. धवन के आउट होते ही रोहित भी 16 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के लगाकर आउट हो गए. भारत ने इसके बाद फिर 108 के स्कोर पर लोकेश राहुल (14) और ऋषभ पंत (0) के रूप में लगातार दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद कोहली और दिनेश कार्तिक (नाबाद 22) ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को छह विकेटों से जीत दिला दी