सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों में आधार कार्ड पर रोक लगाए जाने के चलते UIDAI ने सोमवार को सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि अगले 15 दिनों के भीतर वो आधार कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगा दें. UIDAI ने भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किया है.
दरअसल 26 तारीख को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था जिसके बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों को 15 अक्टूबर 2018 तक का समय दिया गया है जिससे वो अपनी रिपोर्ट सौंप सके और इस दौरान आधार आधारित अथेंटिकेशन सिस्टम को पूरी तरह से बंद कर सके.