ट्रैफिक डायवर्जन के संबंध में आवश्यक सूचना, कल से जरा संभल कर निकले!!

रविवार से फरीदाबाद के सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन और मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के बीच फुटओवर ब्रिज बनाने काम शुरू होगा. जिसके चलते फरीदाबाद मथुरा रोड के ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त यातायात देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि NH 2 पर सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन और मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के बीच में रोड क्रॉस करने के लिए एक फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा जो थर्टी सिक्स टोयटा के पास होगा. जिसे देखते हुए 11 नवंबर को (सुबह 6 बजे से 8 बजे तक) ओल्ड की तरफ से बदरपुर बॉर्डर जाने वाले ट्रैफिक को बड़खल मेट्रो स्टेशन के सामने बनी ट्रेफिक प्वाइंट से बड़खल फ्लाईओवर के ऊपर से सीधे ना जाकर बडकल फ्लाईओवर से ही लेफ्ट में स्लिप रोड से बड़खल फ्लाईओवर के नीचे से राइट लेकर 28-29 की डिवाडिग रोड से होते हुए बाईपास रोड से बदरपुर बॉर्डर जाना होगा.

ठीक इसी प्रकार बदरपुर बॉर्डर से ओल्ड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ) मेवला महाराजपुर मेट्रो स्टेशन से लेफ्ट साइड में स्लिप रोड पर उतारकर एचएसआईडीसी वाले कट से सेक्टर 31 में होते हुए प्रिस्टिन मॉल की तरफ से आने वाले रोड से शाही इंपोर्ट फैक्ट्री होते हुए 28 मेट्रो स्टेशन से हाईवे पर चढ़कर ओल्ड की तरफ जाना होगा. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने व वाहन चालक को गाइड करने के लिए हर मोड़, कट और चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

Related posts

Leave a Comment