ठंड और कोहरे की वजह से कई ट्रैन हुई लेट, 5-5 घंटे देरी से चल रही है.

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने राजधानी का मौसम भी सर्द कर दिया है. कल के मुकाबले तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में आज सुबह 5.30 बजे तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम में ठंड बढ़ी है लेकिन दृश्यता सामान्य है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में दृश्यता 1200 मीटर है. वहीं कोहरे की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य से कम है. अचानक बढ़ी सर्दी ने दिल्ली वालों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर बढ़ा दी है. लोग सर्दी से बचने के लिए आग और चाय का सहारा ले रहे हैं.

वही सर्दी का असर रेल और हवाई यात्राओं पर भी पड़ रहा है. नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक 11 ट्रेने दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं हवाई यात्राओं की बात करें तो दृश्यता कम होने के चलते पांच दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली पांच उड़ानों में देरी की खबर है.

देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट
-15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस- तीन घंटे देरी से
-12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- पांच घंटे देरी से
-12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस- पांच घंटे देरी से
-14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रहमपुत्र मेल- दो घंटे देरी से
-12303 हावड़ा-नईदिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- चार घंटे देरी से
-12559 मड़ुआढीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस- दो घंटे देरी से
-12367 भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस- तीन घंटे देरी से
-22405 भागलपुर-आनंदविहार गरीब रथ एक्सप्रेस- दो घंटे देरी से
-12561 जया नगर-नई दिल्ली- स्वतंत्रता सेनानी एक्स.- दो घंटे देरी से
-14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस- चार घंटे देरी से
-12523 न्यू जलपाईगुड़ी- नई दिल्ली एक्सप्रेस- ढाई घंटे देरी से

Related posts

Leave a Comment