डॉलर के मुक़ाबले रुपये में फिर गिरावट, पहली बार पहुंचा 74 के पार

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मु्द्रा में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतिहास में पहली बार टूटकर रुपया गिरावट के नए स्‍तर पर पहुंचा, गिरावट के बाद एक डॉलर की कीमत 74.20 रुपये हुई. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा  घोषित की गई मौद्रिक नीति भी गिरावट के इस रुख को थामने में नाकामयाब रही. इसके उलट भारतीय मु्द्रा में गिरावट और तेज हो गई. माना जा रहा है कि 2018 के दौरान रुपये में अभी तक 13.5 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.

Related posts

Leave a Comment