डॉलर के मुक़ाबले रुपये में गिरावट के चलते सेंसेक्स-निफ़्टी सब गिरे धड़ाम!!!!

आज भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं. आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1000 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी भी 311 नीचे आ गया. अमेरिकी बाजार में आई बड़ी गिरावट और रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. इससे पहले सेंसेक्स 697 अंक गिरकर 34,064 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 290 अंक टूटकर 10,170 के स्तर पर हुई. बैंकिंग, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली हावी है. बैंक निफ्टी 3 फीसदी की गिरावट के साथ 24,580 के स्तर पर आ गया है.

वहीं डॉलर के मुक़ाबले रुपया भी लगातार धड़ाम हो रहा है. आज रुपया फिर 9 पैसे कमज़ोर होकर 74.30 पर खुला. ये गिरावट जारी है और कारोबार के दौरान इस वक्त 74.47 के नए निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है

Related posts

Leave a Comment