तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएम के प्रमुख एम करुणानिधि का निधन, बुधवार को चेन्नई में होगा अंतिम संस्कार

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएम के प्रमुख एम करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया. उनका बुधवार को चेन्नई में अंतिम संस्कार होगा.उनकी मौत की ख़बर से पूरे देश की राजनैतिक जगत में शौक का माहौल है. कई दिनों से करूणानिधि की हालत गंभीर बनी हुई थी, डीएमके प्रमुख को पहली बार 18 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन हालत में सुधार न होने की वजह से उन्हें फिर 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया और तब से वह अब तक अस्पताल में ही थे.

करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे. इसके साथ साथ उन्हें एक सफल राजनेता, कार्टूनिस्ट, फिल्म लेखक, साहित्यकार के रूप में लोगो के दिलो पर राज़ किया.तमिल सिनेमा जगत के एक प्रसिद्द पटकथा लेखक के रूप में कई हिट फिल्मे दी.उनकी लिखीं 75 से अधिक पटकथाएं काफी पसंद की गयी. करुणानिधि के निधन से तमिलनाडु की राजनीति के एक बड़े युग का अंत हो गया है.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने ट्वीट के जरिये करूणानिधि के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. उनका कहना है कि श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि वह भारत के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। हमने एक गहरे जड़ वाले बड़े नेता, प्रबल विचारक, पूर्ण लेखक और एक मज़बूत नेता खो दिया है जिसका जीवन गरीबों और समाज के कल्याण के लिए समर्पित था।

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी ट्वीट करके करूणानिधि के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही उनका कहना है कि तमिल के लोगो ने करुणानिधि को बहुत प्यार दिया, वह पिछले छह दशक से तमिल की राजनीती में सक्रिय रहे, भारत ने एक महान पुत्र खोया है.

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी करूणानिधि के मौत पर दुःख व्यक्त किया है, खट्टर का कहना है की करूणानिधि एक शानदार लेखक और जनप्रिय नेता थे, लोगो के कल्याण के लिए उनका समर्पण हमेशा याद किया जाएगा।

 

Related posts

Leave a Comment