तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हराया. भारत ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद की वापसी

इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज के तीसरे मैच के आखिरी दिन भारत ने  इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड में पहली बार टीम इंडिया ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की है. पिछले 32 सालों में यह टीम इंडिया की इंग्लैंड में सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच हारने के बाद तीसरा मैच जीता है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत 1986 में इंग्लैंड में ही हुई थी.

 

आपको बता दे की भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके पीछा करते हुए इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो गयी. इस जीत से साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान 22 टेस्ट मैच जीते है. जिसके बाद विराट कोहली अब भारतीय कप्तानों में सौरव गांगुली से आगे निकल गए है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई सन्देश भेजा है

Related posts

Leave a Comment