पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का दौर जारी है. रविवार को पेट्रोल 16 पैसे और डीज़ल 12 पैसे सस्ता हुआ है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.73 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 72.46 रुपए प्रति लीटर हो गयी है. पिछली कीमतों पर गौर करें तो पेट्रोल डीजल की ये कीमतें अगस्त के आखिरी सप्ताह में देखने को मिली थीं. 26 अगस्त को पेट्रोल के दाम 77.78 रुपए प्रति लीटर थे. वही मुंबई की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल के दाम घटकर 83.24 रुपए हो गए हैं. दूसरी ओर डीजल पर 13 पैसे की राहत देने के बाद डीजल के लिए आपको 75.92 रुपए प्रति लीटर खर्च करने होंगे.
जहां एक ओर तेल के दाम के कमी देखने को मिल रही है वही आम जनता की रसोई का जायका भी फीका हुआ है. जनता पर मँहगाई की मार पड़ी है. नवंबर के महीने में ही एलपीजी गैस के दाम दो बार बढ़ा दिए गए है.