तेल की कीमतों में फिर इज़ाफ़ा, केंद्र सरकार का राहत का झुनझुना बौना साबित होता हुआ..

पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 12 पैसे और डीजल पर 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. जिसके बाद बढ़े दाम के साथ दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये 48 पैसे और डीजल की कीमत 74 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर पहुँच गयी है.वही मुंबई की बात करे तो मुंबई में पेट्रोल 87 रुपये 94 पैसे और डीजल 78 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर है. सरकार का तेल के दाम में कटौती के नाम पर राहत देने का झुनझुना मज़ाक साबित हो जा रहा है. अगर ऐसी ही रफ़्तार से तेल के दाम बढ़ते रहे तो कुछ दिन के अंतराल पर ही तेल की कीमत पिछली कीमतों को पार कर जाएगी.

आपको बता दे की हाल में वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ढाई रुपये लीटर कटौती की घोषणा की गई थी . इसमें डेढ़ रुपये उत्पाद शुल्क से और एक रुपये का बोझ पेट्रोलियम कंपनियों पर डाला गया. वित्त मंत्री के एलान के बाद भाजपा शासित गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश ने राज्यों में लगने वाले वैट में भी ढाई रुपये प्रति लीटर कटौती कर दी. मतलब तेल की कीमत पांच रूपये तक कम हो गयी थी

Related posts

Leave a Comment