कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. मणिकर्णिका’ का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. झांसी की रानी की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. 2 मिनट के इस टीजर में कंगना का आपको ऐसा रूप नजर आएगा, जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते. फिल्म के टीजर की शुरुआत होती है भारतवर्ष की महान सभ्यता के गुणगान से और खत्म होता है झांसी वाली रानी की मर्दानी लड़ाई पर. महानायक अमिताभ बच्चन की शानदार आवाज से इस टीज़र की शुरआत की गयी है. जिसमे अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ में कहा है “भारत वर्ष अपनी महान सभ्यता, जहां मिट्टी भी सोना थी. जहां दिलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे. इन्हें दरवाजे से एक दिन घुस आए कुछ क्रूर, शैतानी इरादे. हिंसा और अत्याचार के सामने जब घायल हो रही थी हर आत्मा. तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका.” (
(Manikarnika Teaser)
फिल्म के टीजर में कंगना एक तरफ मां बनकर अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही हैं तो दूसरी ओर अपनी धरती मां की आजादी की रक्षा के लिए हर बलिदान देती हुई नजर आ रही हैं. टीजर में झांसी की रानी मणिकर्णिका के जीवन के कई पहलुओं को दिखाया है.