मंत्री गोपाल राय ने दिए थे तैयारी के निर्देश
आपको बता दें कि दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के मंत्री गोपाल राय ने सोमवार अपने विभाग को निर्देश दिया था कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर आए हैं और उन्होंने कहा है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा आतिशी फहराएंगी, इसकी तैयारी की जाए.
सिसोदिया ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया
वहीं, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री या मंत्रियों को ही झंडा फहराना चाहिए. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर तुच्छ राजनीति हो रही है. जेल में बंद महाठग सुकेश जब चिट्ठियां लिखता है, तो तिहाड़ प्रशासन बकायदा उपराज्यपाल को सबमिट करता है और LG उस पर कार्रवाई करते हैं.
‘LG ऑफिस को DG ऑफिस में बतना चाहिए था’
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बारे में अगर दिल्ली के CM ने चिट्ठी लिखी है तो LG ऑफिस को DG ऑफिस को फोन करना चाहिए था और पूछना चाहिए था कि सीएम ने कोई चिट्ठी लिखी है क्या, लेकिन इन्हें स्वतंत्रता दिवस से क्या लेना देना, देश से क्या लेना देना, इनके प्रेमी सुकेश जैसे लोग ही हैं.