दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से हुई तापमान में गिरावट, अब बढ़ेगी और भी ठंड..

दिल्ली: शनिवार की आधी रात के बाद से दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हुई. जिसकी वजह से अब तापमान में पहले के मुताबिक ज्यादा गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग ने शनिवार की धुंध को देखते हुए ही तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी. फिलहाल बारिश की वजह से रविवार सुबह तापमान में तेजी से गिरावट महसूस की गई. ​मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 7 जनवरी तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. अधिकारियों के अनुसार इस बारिश से दिल्ली और आस-पास इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी. अभी तक इलाकों में घना कोहरा कम ही देखने को मिला है जो अब बढ़ सकता है.

बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि हवा में आर्द्रता का स्तर 66 से 100 प्रतिशत के बीच रहा था. इन तमाम आंकड़ों और अनुमानों से इतर, उत्तराखंड सरकार ने पहले ही चमोली, केदारनाथ, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार ​चमोली और केदारनाथ में तो भारी बर्फबारी भी हुई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी हुई. जिसकी वजह से यातायात और कनेक्टिविटी पर भारी असर पड़ा है.

इधर, उत्तर प्रदेश के भी अगल-अगल इलाकों से ठंड बढ़ने की खबरें आ रही हैं. क्षेत्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्से कोहरे की चादर में लिपटे हैं, जिसके चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ है.

Related posts

Leave a Comment