दिल्ली के “अकबर रोड” का नाम बदल कर “महाराणा प्रताप मार्ग” हो सकता है, योगी ने की पहल

भारतीय जनता पार्टी  अब दिल्ली के “अकबर रोड” का नाम परिवर्तित कर “महाराणा प्रताप मार्ग” कर सकती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इसकी पहल की है. मंगलवार को ही बीजेपी ने इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किए जाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जिस मानसिकता से अकबर ने प्रयागराज का नाम इलाहाबाद किया था, उसी मानसिकता के लोग आज उसका नाम प्रयागराज होने पर विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी द्वारा सभी प्रमुख जगहों के नाम को मुगलो के नाम की जगह भारतीय सभ्यता से जुड़े नाम रखने की पहल को आगे बढ़ाते हुए कहा है है कि “हम तो अपना काम कर रहे हैं..आशा है माननीय @narendramodi जी भी अपने प्रयास के तहत दिल्ली के “अकबर रोड” का नाम परिवर्तित कर “महाराणा प्रताप मार्ग” करेंगे.

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अपने ही अंदाज़ में ट्वीट करके कहा था कि”उत्तर प्रदेश में मुग़लों का शासन नहीं चलता.. यहाँ योगी राज चलता है”

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने जिस तरह का कदम उठाया है उस तरह का कदम अन्य राज्यों में भी उठाए जाने की मांग उठती रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा और तेलंगाना के प्रमुख शहरों के नाम बदलने की मांग लंबे समय से उठती रही है

हरियाणा के फरीदाबाद ज़िले का नाम भी बदलकर बलरामगढ़ किए जाने की मांग कई बार उठी है और राज्य सरकार ने इसपर सहमति भी जताई है. ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया है.

Related posts

Leave a Comment