दिल्ली के कई अस्पताल के डॉक्टर वेतन की मांग को लेकर आज हड़ताल पर

दिल्ली: बुधवार को दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों में मरीजों को  परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खबरों के मुताबिक डॉक्टरों ने वेतन की मांग को लेकर दिनभर हड़ताल का निर्णय लिया है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के पूरी तरह लागू नहीं होने के विरोध में दिल्ली सरकार के सभी मेडिकल कॉलेज (जीटीबी, एमएएमसी, अंबेडकर, डीडीयू और संजय गांधी मेमोरियल) के रेजीडेंट डॉक्टरों ने 19 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है. साथ ही प्रबंधन को चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो 20 दिसंबर से अस्पताल में अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. इसके कारण ओपीडी सेवा बाधित रहेगी. जबकि डॉक्टरों का कहना है कि आपातकालीन सेवाएं सुचारु रुप से जारी रहेंगी.

Related posts

Leave a Comment