गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फाइव स्टार होटल में लड़की पर बंदूक तानने वाले आरोपी आशीष पांडे ने सरेंडर किया. पटियाला हाउस कोर्ट ने आशीष पांडे को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस चार दिन की रिमांड की मांग कर रही थी. दिल्ली पुलिस का कहना था कि आशीष को लखनऊ भी ले जाना है और हथियार भी बरामद करने हैं, इसलिए 4 दिन की रिमांड दी जाए. इस पर आशीष के वकील के कहा कि अगर कोर्ट कहेगा तो वो बंदूक भी कोर्ट में जमा कर सकते हैं. इस दौरान आशीष पांडे ने अपने पिस्तौल का लाइसेंस दिखाया और दावा किया कि वह पिस्तौल उसके पास 20 साल से है. आशीष के वकील ने कहा कि आशीष का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है.
इससे पहले आशीष ने सरेंडर की अर्जी दी और साथ ही आशीष ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है और उसने कहा कि इस पूरे मामले में सिर्फ एक पक्ष की बात सुनी गई. मेरी बात नहीं सुनी गई है. मैंने अपनी सुरक्षा में पिस्टल निकाली थी. उसने कहा कि राजनीतिक परिवार से होना कोई गुनाह नहीं है, मैं अपना बिजनेस करता हूं. उसने कहा कि अगर सीसीटीवी फुटेज को देखा जाएगा तो दिखेगा कि वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे थे.