मंगलवार की रात दिल्ली के मदनपुर खादर CNG गैस स्टेशन पर लोगो को गैस न मिलने के चलते काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा. स्टेशन मैनेजर के मुताबिक रात को 12 बजे के बाद गैस के रेट कम हो जाते है…जिसे सर्वर के जरिये चेंज किया जाता है. लेकिन रात के 1 बज जाने के बाद भी रेट चेंज नहीं हो पा रहे थे..
आपको बता दे की दिल्ली में दूसरे राज्यों की अपेक्षा CNG गैस के रेट कम है जिसके चलते रात में गैस स्टेशन पर लोगो की तादाद बढ़ जाती है.
दिन में CNG के रेट 41.97 रुपये होता है जबकि रात के 12 बजे के बाद रेट में बदलाव किया जाता है…जिसके बाद CNG गैस के रेट 40.47 रुपये हो जाता है..करीब 1.30 मिनट लम्बे इंतज़ार के बाद लोगो को CNG गैस मिलाना शुरू हुआ. लेकिन इस बीच लोगो को काफी दिक्कतेो का सामना करना पड़ा.
लेकिन सवाल उठता है की सर्वर डाउन या फिर किसी भी वजहों से CNG गैस नहीं मिल पाती है तो इसके लिए ग्राहक को पहले सूचित क्यों नहीं किया जाता है?
क्यों ग्राहक लम्बे इंतजार करने के बाद वापिस भेज दिया जाता है?
क्या CNG गैस स्टेशन वालो के लिए ग्राहक के समय की कोई कीमत नहीं है?