दिल्ली: सीलमपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को सरेराह बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. गोलियां लगने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं. मृतक की पहचान नफीस (45) के तौर पर हुई. वहीं, घायल महिलाओं भगवती (35) और अनीता (50) को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, नफीस सपरिवार न्यू सीलमपुर में रहते थे. उनका इलाके में हस्तशिल्प का काम था. शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे किसी काम से बाहर निकले थे. उसी वक्त जे ब्लॉक में घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने नफीस पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. कई गोलियां लगने से नफीस की मौके पर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसी दौरान इलाके की दो महिलाएं वहां से गुजर रही थीं. दोनों महिलाएं भी गोलीबारी की चपेट में आ गईं. गोलियां दोनों के पैरों में लगीं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 10-12 गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए.
इस हत्याकांड में गुल्लू नामक बदमाश का नाम सामने आ रहा है. इलाके के लोगों का कहना है कि बदमाश अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है.