दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर केजरीवाल 1 मार्च से आमरण अनशन पर…

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 1 मार्च से आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं. उनका कहना है कि वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में लोकतंत्र स्थापित है, लेकिन दिल्ली में नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता वोट देकर एक सरकार चुनती है, लेकिन दिल्ली सरकार के पास कोई ताकत ही नहीं है. उन्होंने कहा कि हम 1 मार्च से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 मार्च से शुरू होने वाला आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलता है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की पूरी जनता चाहती है कि पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन किया जाए. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल इससे पहले भी कई बार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग उठा चुके हैं.

Related posts

Leave a Comment