दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भीषण आग की घटना सामने आई है. दिल्ली के नारायणा स्थित एक पेपर कार्ड फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में स्थित फैक्ट्री में सुबह 7 बजे के करीब आग लगी. फैक्ट्री में बड़ी तादाद में कागज़ होने के चलते आग तेजी से फैल गई. भीषण आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं. फिलहाल फायर ब्रिगेट की 23 गाडि़यों को मौके पर रवाना किया गया है. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को करोलबाग के एक होटल में भी भीषण आग लग गई थी. इस घटना में 17 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली पुलिस ने होटल अर्पित पैलेस के महाप्रबंधक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया था. डीसीपी (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया था कि होटल के महाप्रबंधक राजेंद्र और प्रबंधक विकास को गैर इरादत हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद होटल मालिक शरदेंदू गोयल फरार है. रंधावा ने बताया कि मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है.
वही बुधवार को भी दिल्ली के पश्चिमपुरी में भीषण आग लगी थी. इस आग में करीब तीन सौ झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, वहीं करीब 400 लोग बेघर हो गए हैं. आग तकरीबन रात एक बजे लगी और देखते देखते करीब तीन सौ झुग्गियों तक फैल गई. आग पर समय रहते काबू पा लिया लेकिन इस घटना में एक महिला के घायल होने की खबर थी.