दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर काफी सख्त हो गया है. रैली और भाषणों के अलावा चुनाव आयोग इस बार नेताओं के सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है. दिल्ली बीजेपी के विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने अपने फेसबुक हैंडल से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर साझा की थी, आयोग ने फेसबुक को निर्देश जारी कर कहा कि इसे हटा दिया जाए. मामले को संज्ञान में लेते हुए आयोग ने उन्हें नोटिस भी भेज दिया है. नोटिस मिलने के बाद विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि फेसबुक पर डाला गया फोटो आचार संहिता लगने के पहले ही पोस्ट किया था. उन्होंने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर चुनाव आयोग ऐसा क्यों कर रहा है.
इससे पहले ही चुनाव आयोग की तरफ से राजनीतिक दलों को सूचित कर दिया गया था कि कोई भी पार्टी अपने बैनर, पोस्टरों में सेना या सेना के जवान की तस्वीर का इस्तेमाल ना करें. बता दें कि हाल ही में कई ऐसे पोस्टर देखने को मिले थे, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर थी. चुनाव आयोग ने 10 मार्च को 2019 की तारीखों का ऐलान किया था. आयोग के एलान के बाद चुनावी आचार संहिता लागू हो गयी थी. आयोग के मुताबिक सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. दिल्ली में 12 मई को सातों लोकसभा में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई होगी.