दिल्ली में जारी है शीतलहर का कहर, पारा गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुँचा.

दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी है. पहाड़ी क्षेत्रो में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली के आस पास के इलाकों में पारा काफी नीचे पहुँच गया है. दिल्ली में बुधवार की शुरुआत शीतलहर के साथ हुई. पारा गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो इस सर्दी में सबसे कम तापमान है. खबरों के मुताबिक मौसम विभाग ने कहा, ‘‘न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस साल यह अभी तक का सबसे कम तापमान है.’’ राष्ट्रीय राजधानी पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है. 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 28 दिसंबर के बाद पारा गिरकर 3.0 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.

मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को दिनभर साफ आसमान रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Related posts

Leave a Comment