मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा के 11 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम से साधारण डाक से शामली रेलवे स्टेशन मास्टर को यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है. प्रमुख मंदिरों को उड़ाने की धमकी देने के साथ ही यूपी-दिल्ली के सीएम और संघ प्रमुख मोहन भागवत की भी हत्या करने का भी जिक्र पत्र में है. पत्र मिलने के बाद रेलवे महकमे के अधिकारियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस पत्र की तहकीकात जानने के लिए खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं.
एसपी अजय कुमार के मुताबिक शामली रेलवे स्टेशन मास्टर विक्रांत सरोहा के नाम यह पत्र भेजा गया है. हालांकि पत्र 20 अप्रैल को मिल गया था, लेकिन रेलवे अफसर गोपनीय ढंग से पड़ताल में जुटे थे. रेलवे अफसरों ने सोमवार को इस मामले की जानकारी उन्हें दी.
आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर के एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम से भेजे गए पत्र में जेहादियों की मौत का बदला लेने की बात कहते हुए 13 मई को शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली, पानीपत और रोहतक आदि रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई. इसके साथ ही 16 मई को इलाहाबाद के संगम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में रामजन्म भूमि, हनुमान मंदिर गाजियाबाद और दिल्ली के प्रमुख मंदिरों और बस अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की हत्या करने की भी धमकी दी गई. पत्र मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आरपीएफ को मामले की जानकारी दी. आरपीएफ ने हेडक्वार्टर जानकारी भेज दी है. पत्र को लेकर कई जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई है. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी विशेष सतर्कता बरतते हुए ट्रेनों की चेकिंग और संदिग्ध यात्रियों की तलाशी अभियान चलाया. आसपास के जनपदों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
जिसे भेजा गया पत्र वे एक माह से चल रहे छुट्टी पर
20 अप्रैल को मिला धमकी भरा पत्र स्टेशन मास्टर विक्रांत सरोहा के नाम से भेजा गया है. वे अस्वस्थ होने के कारण करीब एक माह से अवकाश पर हैं. उनकी अनुपस्थिति में ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने पत्र को साधारण समझकर खोला था. पत्र को पढ़ते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. इस पत्र पर जो पता लिखा है, उस पर विक्रांत सरोहा, रेलवे स्टेशन अधीक्षक, जिला मुजफ्फरनगर लिखा हुआ है. रेलवे अधिकारी इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं.
जालंधर से भेजा गया पत्र
आतंकी संगठन की तरफ से भेजे गए धमकी भरे पत्र के बारे में की गई छानबीन और उस पर लगी मुहर आदि से पता चला है कि इसे जालंधर से भेजा गया है. अधिकारियों के अनुसार एक टीम जालंधर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुटी है.
लखनऊ और गृह मंत्रालय तक पहुंचा मामला
शामली स्टेशन पर भेजे गए धमकी भरे पत्र का मामला आरपीएफ के हेडक्वार्टर और रेलवे विभाग के माध्यम से लखनऊ और गृह मंत्रालय तक पहुंच गया है. प्रदेश और केंद्र सरकार स्तर से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए है.