दिल्ली से सटे फरीदाबाद के कई इलाके पिछले 22 घंटे से अँधेरे के हुए शिकार

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के कई इलाके पिछले 22 घंटे से अँधेरे में डूबे पड़े है. ख़बर के मुताबिक गुरुवार की शाम तकरीबन पांच बजे दिल्ली के NTPC से राजस्थान के अलवर शहर तक जाने वाली 220KV EHV (extrahigh voltage) लाइन के टूट जाने के कारण राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के अधिकतर इलाकों की बिजली सप्लाई को रोक दिया गया है. बिजली ना आने के चलते इलाके के लोगो को पीने के पानी समेत कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है. पानी न होने के कारण बहुत से घरो के चूल्हों में आग तक नहीं जली है. जिसके चलते घरों में खाने के लाले पड़े है. इन इलाके के तहत तिलपत गांव , सूरदास कॉलोनी, भट्टा कॉलोनी, सूर्या विहार, सेक्टर91, न्यू तिलपत कॉलोनी समेत के कॉलोनी अँधेरे का शिकार हुई है, अनुमानिक तौर पर इन सभी इलाकों में करीब दो लाख की आबादी बसी हुई है.

बिजली अधिकारी पी के चौहान के मुताबिक NTPC से अलवर शहर की लाइन टूटने के बारे में अलवर के बिजली अधिकारियों को गुरुवार की शाम को ही सूचित कर दिया था लेकिन वह अधिकारी आज सुबह ही पहुँचे है. साथ ही उन्होंने बताया है कि कई इलाकों में बिजली की सप्लाई चालू कर दी गयी है. लेकिन दिल्ली से सटे सभी इलाको में बिजली की सप्लाई पूरी तरीके से चालू होने में अभी कुछ समय और लग सकता है. माना जा रहा कि  बिजली की सप्लाई आज शाम तक चालू हो जाएगी.

Related posts

Leave a Comment