दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की आबो-हवा, प्रदुषण पहुँचा खतरनाक स्तर पर.

दिवाली से पहले दिल्ली की आबो हवा में जहर घुल रहा है. पूरी दिल्ली-एनसीआर स्मॉग और प्रदुषण की चपेट में है. राजधानी में बदलते मौसम के साथ-साथ धुंध का कहर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर के इलाके में हवा की क्वालिटी लगातार गिरती जा रही है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर 500 को पार कर गया है. ये इस साल पहली बार है जब एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर यानी 500 के स्तर को पार कर गया है. कुछ जगहों पर प्रदूषण का लेवल 800 के पार पहुंच गया है। आनंद विहार में सबसे ज्यादा प्रदूषण का लेवल दर्ज किया गया है। यहां पर हवा इतनी जहरीली हो गई है कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 885 तक पहुंच गया है। वहीं, मंदिर मार्ग के पास एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 705 तक पहुंच गया है.

आपको बता देते है कि क्या होता है स्मॉग? दिल्ली में जहां पहले से ही प्रदूषण है, उसमें जब धुआं मिल जाता है और उसके बाद जैसे ही मौसम में नमी आती है, यह धुंध का रुप ले लेता है. इसको अंग्रेजी में स्मॉग कहते हैं. स्मॉग का मतलब स्मोक और फॉग का मिश्रण है. यही स्मॉग इन दिनों दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

Related posts

Leave a Comment