दुबई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो दिवसीय दौरे के लिए देर रात दुबई पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर भीड़ ने उनका जमकर स्वागत किया. कोट और जिंस पहने राहुल जब एयरपोर्ट से निकल रहे थे, वही दूसरी तरफ भीड़ राहुल-राहुल के नारे लगा रही थी. राहुल गांधी दो दिवसीय यूएई दौरे के दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले कार्य्रक्रम में भी भाग लेंगे जिसमें हजारों लोगों के मौजूद रहने की संभावना है.
Indians from across Dubai gather at the airport to greet Congress President @RahulGandhi with warmth & love ahead of his two day tour in UAE. #RahulGandhiInUAE pic.twitter.com/yr1lhVSgl8
— Congress (@INCIndia) January 10, 2019
खबरों के मुताबिक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के जश्न के तौर पर दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 11 जनवरी को बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष अमेरिका, लंदन, जर्मनी, सिंगापुर और बहरीन में सार्वजनिक संवाद वाले कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं. राहुल गांधी का यूएई के मंत्रियों एवं अधिकारियों, भारतीय प्रवासी कामगारों, ‘इंडियन बिजनेस प्रोफेशनल काउंसिल’ (आईबीपीसी) के सदस्यों और विश्वविद्यालय के छात्रों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष अबूधाबी की मशहूर शेख जायद मस्जिद का भी दौरा कर सकते हैं.