दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया.

भारत नेवेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तीन दिन के भीतर ही दस विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने पहले टेस्ट पारी और 272 रनों से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से जीत मिली. इस मैच के जीत के हीरो रहे उमेश यादव ने अपने करियर में पहली बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया. इस मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में उम्मीदों से काफी पहले 367 पर ही ऑलआउट हो गई और वह पहली पारी में सिर्फ 56 रन की ही बढ़त हासिल कर सकी.

उमेश यादव की गेंदबाजी के आगे वेस्टंडीज की दूसरी पारी महज 127 रनों पर ढेर हो गई. भारत के सामने 72 रनों का लक्ष्य था जिसे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ ने दिन खत्म होने से ठीक पहले आसानी से हासिल कर लिया. राहुल ने अपनी 53 गेंद पर ३३ रन की पारी में 1 चौका और एक छक्का लगाया तो दूसरी तरफ पृथ्वी ने 45 गेंद की पारी में चार बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा.

वही सचिन तेंदुलकर ने इस जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है.

Related posts

Leave a Comment