देश के लगभग 50 फीसदी एटीएम मार्च 2019 तक बंद हो सकते हैं. इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के एटीएम शामिल हैं.बुधववार को उद्योग संगठन कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) ने चेतावनी देते हुए कहा कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड और नकदी प्रबंधन योजनओं के हालिया मानकों के कारण मार्च 2019 तक संचालन के अभाव में देशभर में 50 प्रतिशत एटीएम बंद हो जाएंगे. इससे शहरी और ग्रामीण दोनों उपभोक्ता बुरी तरह प्रभावित होंगे.
इस समय देश में लगभग 2 लाख 38 हजार एटीएम हैं जिसमें से 1 लाख ऑफ साइट एटीएम और 15 हजार व्हाइट लेबल एटीएम बंद होने की कगार पर होंगे. खबरों के मुताबिक संस्था ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो सरकार की जनधन योजना को धक्का लग सकता है जो एटीएम से सब्सिडी निकालते हैं. इससे नोटबंदी जैसा माहौल हो सकता है.