देश भर में आज मनाया जा रहा है दशहरा पर्व, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भी रावण दहन में होंगे शामिल

आज देश भर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इसे बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. आज के दिन ही भगवान् राम ने रावण को मारकर लंका पर विजय हासिल की थी. देश के कई हिस्सों रावण दहन का भी कार्यक्रम रखा गया है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार अश्विन माह में शुक्ल पक्ष के दसवें दिन मनाया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सभी को दशहरा पर शुभकामनाये दी है.

विजयदशमी के उपलक्ष्य में लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे. सभी अतिथि शाम करीब 5.15 बजे पहुंचेंगे और 5.45 बजे रावण दहन होगा.

वही नव धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आय़ोजित रावण दहन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह शिरकत करेंगे.कहा जा रहा है कि सभी लोग शाम 6 बजे से आसपास पहुंचेंगे और शाम 7 बजे रावण दहन होगा.

Related posts

Leave a Comment