लोकसभा चुनाव का बिगुल बाज़ चुका है और सभी पार्टिया एक दूसरे पर निशाना साधने से बाज़ नहीं रही है, न ही किसी भी मौके को छोड़ना चाहती है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि बीजेपी राज में किसान संकट में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी की नहीं सुनते हैं. गुजरात के भावनगर में पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प का हवाला देते हुए गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस सरकारों द्वारा की गई कर्जमाफी पर मोदीजी छाती पीट रहे हैं, बोला कांग्रेस के लिए किसान वोट बैंक है. अब जरा गुजरात में किसानों की हालत देखिए. बीजेपी राज में किसान संकट में है.’’
वही उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि , ‘‘भावनगर के किसानों ने सिंचाई और खेती पर बुरे प्रभाव के चलते माइनिंग का विरोध किया तो गुजरात पुलिस ने किसानों का ये हाल किया. मंदसौर से भावनगर तक बीजेपी का किसान विरोधी चरित्र सामने है.’’ साथ ही राहुल गाँधी ने मीडिया में चली एक खबर का हवाला देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने भारत की विकास गाथा का निर्माण किया. मोदी ने गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी से इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया. यहां एक ऐसे अक्षम व्यक्ति हैं जो किसी की नहीं सुनते.’’
साथ ही राहुल गाँधी ने मीडिया में चली एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट के जरिये राफेल के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री को घेरा. राहुल गांदी ने लिखा, ”HAL के पास वेतन तक देने के पैसे नहीं हैं इससे किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए. राफ़ेल तो दे ही दिया था, अब काम पूरा करने के लिए सूट-बूट वाले दोस्त को लोगों की ज़रूरत है जो HAL के पास है, बिना HAL को कमज़ोर किए ये वाला काम तो हो नहीं सकता?.” उन्होंने लिखा कि चौकीदार बस अपनी दोस्ती निभा रहा है, देश के भले-बुरे से उसे क्या मतलब..दोस्ती बनी रहे बस!”