फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नवंबर महीने में 23,099 चालान काटे है साथ ही 10 साल से पुराने वाहनों पर भी कार्यवाही की है. उपायुक्त ट्रैफिक लोकेंद्र सिंह के मुताबिक जिले में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना आरसी, एयर पोलूशन, ओवर स्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ब्लैक फिल्म व अन्य यातायात नियम के तहत नवंबर माह में 23,099 चालान किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस तरह के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
वही दूसरी ओर पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से शक्ति से निपटते हुए ट्रैफिक नियमों के तहत नवंबर महीने में किए गए चालान का विस्तृत ब्यौरा इस प्रकार है:-
बिना ड्राइविंग लाइसेंस- 1834
बिना आरसी- 883
बिना इंश्योरेंस- 1173
एयर पोलूशन- 1096
निर्धारित सवारियों से ज्यादा सवारी- 1220
डेंजरस ड्राइविंग- 192
वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल- 101
ओवर स्पीड ड्राइविंग-1153
ड्रंकन ड्राइविंग- 369
रॉन्ग पार्किंग- 1634
बिना हेलमेट- 6656
रॉन्ग साइड ड्राइविंग- 1302
मोटरसाइकिल पर बैठे दूसरे सवार द्वारा हेलमेट का इस्तेमाल ना करना- 4689
ट्रिपल राइडिंग- 587
बिना सीट बेल्ट- 2342
बिना नंबर प्लेट- 103
ब्लैक फिल्म – 38
बुलेट मोटरसाइकिल नॉइस सैलेंसर- 140
एवं अन्य ट्रैफिक नियमों के तहत चालान किए गए हैं।
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने ऐसे व्हीकल भी इंपाउंड किए हैं जिनका रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो गया है। जिन का संक्षिप्त ब्यौरा इस प्रकार:-
कार : 7
ट्रैक्टर : 6
ऑटो : 9
मोटरसाइकिल :- 4
स्कूटर: – 1
टाटा 407 :- 1
कुल व्हीकल :- 28