पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज आज लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे. आपको बता दे की नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को पनामा पेपर लीक मामले के बाद एवेनफील्ड संपत्ति घोटाले में दोनों को सजा सुनायी गयी है .नवाज़ शरीफ़ को 10 साल और मरियम को 7 साल की सज़ा सुनायी गई है. माना जा रहा है की पाकिस्तान एयरपोर्ट पर उतरते ही उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकती है. नवाज़ शरीफ अभी अपनी बीमार पत्नी के इलाज के सिलसिले में लन्दन आये हुए थे.
खबरों के मुताबिक पकिस्तान में नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी के लाइव प्रसारण पर भी रोक लगा दी है. सरकार को डर है की इससे पाकिस्तान की आवाम में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है .
मरियम नवाज ने अपने ट्वीट के जरिये नवाज़ शरीफ का विडियो शेयर किया है जिसमे नवाज़ पाकिस्तान की जनता को सन्देश दे रहे है.
نواز شریف نے اپنا فرض نبھا دیا۔ اب آپ کی باری ہے ! pic.twitter.com/TqG2evM0wn
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) July 13, 2018
बहरहाल पाकिस्तान में आम चुनाव 25 जुलाई को है और इससे पहले नवाज़ और उनकी बेटी को मिली सजा कई मायनो में पाकिस्तान में राजनीति की हवा के रुख को बदल सकती है..