नवीन जयहिंद ने अपनाया प्रचार का नया तरीका, फरीदाबाद में नुक्कड़ नाटकों से हो रहा है दिल्ली मॉडल का प्रचार

फरीदाबाद में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नज़दीक आती जा रहे है. वैसे वैसे सभी राजनैतिक पार्टियां के प्रचार प्रसार करने का तरीका भी बदलता जा रहा है. आम आदमी पार्टी व जन नायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने विरोधियों को घेरने का नया तरीका अपनाया है. युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटको के माध्यम से फरीदाबाद के लोगों को दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही है. इस दौरान सभी कलाकार नुक्कड़ नाटकों के जरिये हरियाणा में भाजपा शासन के दौरान हुई घटनाओं के बारे में जनता को बता रहे है. यह पहला मामला देखने को मिल रहा जब कोई पार्टी फरीदाबाद में नुक्कड़ जनसभा के माध्यम से प्रचार कर रही है.

इस दौरान आप व जजपा प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने नुक्कड़ नाटक पर कहा कि यह एक ऐसा माध्यम जिससे लोगो को जागरूकता मिलती है. भाजपा सरकार ने जितने घोटाले किये और मामा-भांजे ने जिस तरह से फरीदाबाद की जनता को लूटा है, उन सभी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को अवगत करा रहे है. साथ ही उन्होंने कहा है कि दिल्ली के काम और खट्टर के कांड हर वोटर तक पहुचें ताकि वह एक नये हरियाणा के लिए वोट करें.

इन नाटकों के माध्यम से दिल्ली के विकास कामों का प्रचार किया जा रहा है और खट्टर सरकार की नाकामियों को लोगों को बताया जा रहा है. साथ ही दिल्ली मॉडल जिसमे अच्छे सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, फ्री इलाज , फ्री दवाइयां, सभी टेस्ट ( एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स–रे) फ्री, पक्की सड़के- गलियाँ , 1 रूपये यूनिट बिजली, फ्री पानी, डोर स्टेप सर्विस, मोहल्ला क्लिनिक के बारे में जनता को बताया जा रहा है . इतना ही नही इन नाटकों के माध्यम से 36 बिरादरी को भाईचारे का संदेश भी दिया जा रहा है.

आपको बता दे की पार्टी नुक्कड़ नाटकों को जनता से मिले फीड बैक के आधार पर अपनी रणनीति बना रही है. पार्टी के लोगों के मुताबिक फरीदाबाद की जनता ने अपनी समस्याओ को लेकर मौजूदा सरकार से नाराज़गी जतायी है, लोगों ने सीवरेज की समस्या, इलाके में गंदा पानी आना, गलियों का पक्का न होना, पानी निकासी जैसी कई समस्या के बारे में बताया है, नुक्कड़ नाटक की टीमें बल्लभगढ़, एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड, बडखल विधानसभाओं में 30 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक कर चुकी है

 

Related posts

Leave a Comment