नवीन जयहिन्द ने चुनाव आयोग को लौटाया अपना सुरक्षा गॉर्ड, कहा पुलिस करे महिलाओं और बेटियों की रक्षा..

फरीदाबाद: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा दिया सुरक्षा कर्मी वापस लौटा दिया है. पंडित नवीन जयहिंद ने अपने सुरक्षा कर्मी को एक ऑटो रिक्शा प्रदान करने का प्रस्ताव देते हुए कहा है कि वह उन स्थानों पर पहरा दें जहां महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं.

बुधवार को फरीदाबाद के मैगपाई में पत्रकारों से बातचीत में पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि वह पिछले एक सप्ताह से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने उनकी सुरक्षा में एक कर्मचारी को तैनात किया है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में सुरक्षा या तो अमीरों को मिलती है या फिर गुंडागर्दी करने वाले को. मैं न तो अमीर हूँ और न ही गुंडा. मुझे सुरक्षा की जरूरत नही है. जयहिंद ने कहा कि मेरे साथ ईश्वर, अल्लाह,वाहे गुरु, ईशु है और उनका आशीर्वाद हमारे साथ है. मेरी रक्षा ऊपर वाला कर रहा है.

इस मौके पर जयहिन्द ने कहा कि सुरक्षा की जरूरत महिलाओं व बच्चियों को है. हरियाणा में पिछले पांच वर्ष के दौरान महिला उत्पीडऩ की काफी बढ़ी है. आए दिन महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, उत्पीडऩ जैसी घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. व्यापारियों के साथ हफ्ता वसूली हो रही है. खुलेआम जनता के साथ लूटपाट हो रही है. अपराधी बेखौफ घूम रहे है. फरीदाबाद में चाहे कामकाजी महिलाये हो या छात्राएं. कोई भी सुरक्षित महसूस नही कर रही है. फऱीदाबाद लोकसभा की जनता में जो असुरक्षा की भावना है उसे दूर करने की जरूरत है न कि उन्हें सुरक्षा कर्मी प्रदान करने की.

साथ ही पंडित नवीन जयहिंद ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के पास 50-50 पुलिस वाले सुरक्षा में लगे हुए हैं. इन सुरक्षा कर्मियों को भी फरीदाबाद में महिला सुरक्षा पर नियुक्त करना चाहिए. पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग महिला सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए मेरी सुरक्षा में लगाये गए गनमैन (सुरक्षा कर्मी) की ड्यूटी फरीदाबाद लोकसभा में महिला सुरक्षा के लिए लगाए. वह इस गनमैन को एक ई-रिक्शा भी दे रहे हैं ताकि यह फरीदाबाद के लोगों की सुरक्षा कर सके.

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाठी विनोद भाठी सचिव. धर्मबीर भड़ाना बडखल अध्यक्ष, वेदी प्रधान ओल्ड फ़रीदाबाद व जजपा से प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज, जिला अध्यक्ष राजा राम ठाकुर मोजूद रहे .

Related posts

Leave a Comment