वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन रद्द होने के बाद बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने अपने नामांकन की बर्खास्तगी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट में तेज बहादुर यादव के मामले को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण रखने जा रहे हैं. तेज बहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा था लेकिन शर्तें पूरी नहीं होने की वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था.
वही तेज़ बहादुर आरोप है की चुनाव आयोग ने मोदी सरकार के कहने पर उनका नामांकन रद्द किया है. आपको बता दे की लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर के आने के बाद वाराणसी सीट मीडिया की सुर्खिया में बना हुआ था. लेकिन जैसे ही तेजबहादुर का नामांकन रद्द हुआ आरोप प्रत्यारोपो का दौर शुरू हो चूका है.