नामांकन से पहले वाराणसी में मोदी आज करेंगे अपना रोड शो..

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी आज नामांकन से पहले अपना रोड शो करेंगे. पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं. 26 अप्रैल को वो नामांकन करेंगे  जिसमें उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के दिग्गज मौजूद रहेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि मोदी रोडशो के लिए गुरुवार अपराह्न् यहां पहुंचेंगे. पीएम का रोड शो दोपहर 3 बजे लंका से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक चलेगा.  रोडशो लंका इलाके से शुरू होगा और अस्सी घाट, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पर समाप्त होगा. मोदी के रोडशो की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

विज्ञापन:

लंका गेट से दश्वावमेध घाट तक करीब 7 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा जिसमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और कई मुख्यमंत्रियों के साथ काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे. रोड शो के रास्ते में करीब 101 जगहों पर पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी है. रास्ते में क़रीब 20 जगहों पर पीएम मोदी पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की जाएगी और रास्ते भर अलग-अलग राज्यों और संस्कृतियों की नुमाइंदगी करते लोग फूल-मालाओं से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय को हराकर जीत हासिल की थी. इस सीट के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा लेकिन उससे पहले एक बड़ा सवाल ये कि क्या बनारस का वोटर भी मोदी पर फिदा होगा?

Related posts

Leave a Comment