केंद्रीय जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने “नमामि गंगे कार्यक्रम” के तहत चल रही गंगा सफाई परियोजनाओं पर विस्तृत समीक्षा बैठक की. कानपुर में चली इस बैठक में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्य सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों मौजूद रहे. नितिन गडकरी ने कुम्भ से पहले गंगा सफाई के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि इलाहाबाद में अर्ध कुम्भ मेला जनवरी 201 9 आयोजित होने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ की टैगलाइन “चालो कुंभ चालो-चालो, कुंभ चालो” तक बना रखी है. लेकिन मैली होती गंगा के प्रति सरकार का उदासीनता का रवईया कहीं अर्ध कुम्भ मेले को फ़ीका न कर दें. गंगा सफाई के लिए सरकार को कागज़ो से हट कर ज़मीन पर सच्चाई देखने की आवश्कता है.