फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर निदेशक अभियोजन (सामान्य) हरियाणा श्री संजय हुड्डा ने न्यायवादी कार्यालय फरीदाबाद का दौरा/निरिक्षण किया है।इस अवसर पर श्री सतेन्दर कुमार , जिला न्यायवादी श्री अजय कुमार चौहान उप जिला न्यायवादी , श्री बिशन लाल सोनी उप जिला न्यायवादी , श्री नेतराम उप जिला न्यायवादी , श्री प्रवेश बागडी सहायक जिला न्यायवादी , श्री कपिल कुमार सहायक जिला न्यायवादी , श्रीमती दिपाली सहायक जिला न्यायवादी , श्री सूरज कटारिया सहायक जिला न्यायवादी श्री अंकित चौधरी सहायक जिला न्यायवादी , श्री नवीन कुमार सहायक जिला न्यायवादी , श्री कुनाल कुमार सहायक जिला न्यायवादी श्री शशी भूषण मिश्रा सहायक जिला न्यायवादी श्री एस एन बाली सहायक ज़िला न्यायवादी एवं श्री रमन कुमार मुख्य लिपिक ने स्वागत किया ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर निदेशक अभियोजन (सामान्य) हरियाणा ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में शीघ्रता से अदालत के द्वारा फैसला देने की बात कही तथा किसी भी ग़म्बीर अपराध में फास्ट ट्रैक कोर्ट की तरह कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी आधिकारियों की समस्याओं को सुना और जल्द उनके निवारण का भरोसा दिया।फरीदाबाद पुलिस की तरफ से सलाहकार एस.एन.बाली ए डी ए ने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाता है। महिलाओं के लिए उचित सुरक्षा प्रदान की जाती है। अगर कोई महिला जघन्य अपराध की शिकार होती है तो फरीदाबाद पुलिस के द्वारा फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई चालान फाइल किया जाता है ताकि जल्द से जल्द न्याय प्राप्त हो सके