फरीदाबाद के नीमका जेल में 15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनज़र तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए डीसीपी क्राइम लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान जेल में कैदियों से 5 मोबाइल फोन और 9 सिम बरामद किये गए.
करीब 6 घंटे तक चला तलाशी अभियान पूर्ण रूप से गुप्त रखा गया था. जेल सुप्रिडेंट दीपक शर्मा ने बताया कि 3 टीम बनाकर जेल के सभी वार्डों मे एक साथ तलाशी ली गयी. जिन कैदियों के पास मोबाइल और सिम बरामद किये गए है उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना सदर बल्लभगढ़ में मुकदद्मा दर्ज़ कर लिया गया है.